बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध सुरक्षा का लिया वचन

रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ संझौली से सोनू कुमार की रिपोर्ट


संझौली/रोहतास ।। प्रखंड क्षेत्र में श्रावण मास की पूर्णिमा पर गुरुवार को प्रखंड में धूमधाम से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध सुरक्षा का वचन लिया। कचे धागों के अटूट बंधन में भाई-बहन विश्वास समर्पण व स्नेह की डोर बंध गए। इस बार कई लोगों ने पेड़ों को राखी बांधकर उसकी रक्षा का संकल्प लिया। सुबह से ही बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधना प्रारंभ कर दिया। परंपरा, संस्कार व भाई-बहन के त्योहार का उल्लास हर गली-मुहल्लों में नजर आने लगी। सुबह होते ही रंग-विरंगे परिधानों में नन्हें-मुन्ने बच्चों की खुशियां देखते बन रही थी। बहन ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और मंगल कामनाएं की। उनको तिलक लगाए और आरती उतारी। कलाई पर राखी बांधकर भाई के लंबी उम्र की कामना की तथा मिठाई खिलाया। भाइयों ने भी इस मौके पर बहनों को उपहार दिए तथा सुरक्षा का वचन दिया। गुरुवार को दिन भर बाजारों में रौनक रही। मिठाई, दूध की दुकानों पर भीड़ लगी रही। जगह-जगह खोवा, छेना तथा बेसन के लड्डू सहित अन्य प्रकार की मिठाइयां दुकानों में सजी थी।


         

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट