भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति कार्यालय द्वारा तिरंगा झंडे की बिक्री व मजदूर बस्तियों में मुफ्त वितरण

भिवडी।। स्वतंत्रता दिवस के संध्या पर पालिका के प्रभाग समिति कार्यलयों द्वारा तिरंगा झड़े की बिक्री व झोपड़ियों में रहने वाले मजदूरों के बीच मुफ्त वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभाग समिति चार के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव को 22,800 तिरंगा झंडा अपने कार्यक्षेत्र में लगवाने की जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की ओर से सौंपी गई थी। जिसमें तय दाम के आधार पर कुल 6,800 झंडे की बिक्री की और 16,000 तिरंगा झंडा साठे नगर, आजमीनगर, शिवाजी नगर आदि मजदूर बस्तियों में मुफ्त वितरण करवाया। इसके साथ ही प्रत्येक नागरिकों को सूचना जाहिर कर अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए अपील की है।  प्रभाग समिति चार के सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व अपने अपने कार्यालयों की सफाई की और सुशोभित करण किया। पूरा कार्यालय तिरंगा व लाइट के सजावट होने के कारण इनके कार्यों की प्रशंसा की जा रही है‌।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट