गाजे बाजे के साथ निकली भगवान महाकाल की शाही सवारी

तलेन ।। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को मनकामेश्वर मित्र मंडल के तत्वधान में भगवान भूतभावन महाकाल की शाही सवारी मनकामनेश्वर महादेव मंदिर पूजा व आरती के पश्चात शुरू हुई जो कि मंडलोई पूरा, चौधरीपुरा, गांधी चौक ,नरसिंह चोरहा ,होते हुए बस स्टैंड ,संजय कॉलोनी होते हुए पुनः मनकामेश्वर मंदिर पहुँची वही इस भव्य शोभायात्रा में डीजे ढोल अखाड़े, चलित झांकिया आकर्षक का केंद्र रही। भगवान महाकाल की पालकी  की जगह जगह पूजा अर्चना की गई  तथा इस शोभायात्रा  का कई सामाजिक व धर्मिक संगठनों व्यापारियों  द्वारा  केले व पुष्वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया । शोभायात्रा  पुनः मनकामनेश्वर  मंदिर पहुंची जहां पर महा आरती के पश्चात, प्रसाद वितरण हुआ ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट