पौने नौ लाख रूपये की बिजली चोरी का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 18, 2022
- 373 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की सप्लाई व बिल वसूल करने वाली फ्रेंचाइजी टोरेंट पाॅवर कंपनी के सतर्कता विभाग ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में दो जगहों पर छापेमारी कर 8 लाख 41 हजार 365 रूपये की बिजली चोरी का खुलासा करते हुए दो लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज करवाया है। टोरेंट पाॅवर कंपनी के सतर्कता विभाग में कार्यरत तरूण अश्विन कुमार नय्यर ने शांतिनगर, गैबीनगर रोड़ पर स्थित नुर मोहम्मद हिशामुद्दीन अंसारी के मकान पर छापेमारी कर बिजली चोरी का खुलासा किया है। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक अंसारी 14 जुलाई 2021 से 14 अप्रेल 2022 तक अपने फायदे के लिए टोरेंट पाॅवर कंपनी के मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 2667 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 44, 389.76 रूपये की बिजली चोरी किया। इसी तरह दूसरी सतर्कता टीम के कर्मचारी व्टीकल संजय कुमार घीवाला ने निजामपुरा पांचवा के चांद तारा मस्जिद के पास थेटे अपार्टमेंट निवासी अमीद अकील अहमद अमीर साहेब कुवारी के मकान पर छापा मारा। जहां पर बिजली चोरी करने का खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक अमीद कुवारी ने 17 जून 2021 से 30 मई 2022 तक अपने आर्थिक फायदे के लिए मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 28955 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 7, 96,976.22 रूपये की बिजली चोरी किया। शांतिनगर पुलिस ने दोनों के खिलाफ अलग अलग बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राजमाली कर रहे है।
रिपोर्टर