
छुआछूत और जातिवाद का जहर घोलने वालो के मुह पर करारा तमाचा है - शिक्षक अखिलेश पाण्डेय
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 19, 2022
- 396 views
भिवंडी / प्रतापगढ़ ।। जहां कुछ दूषित मानसिकता के लोग समाज मे छुआछूत और जातिवाद का जहर घोलकर आम जनमानस के बीच तरह तरह की अफवाह फैलाकर समाज को खंडित करने का कोई भी मौका छोड़ नही रहे है वहीं शिक्षक अखिलेश पाण्डेय (अखिल ) इन सभी दूषित मानसिकता वालो से अलग समाज के नवनिर्माण के सृजन मे लगे हुए है। अखिलेश पाण्डेय (अखिल ) एक बेहतरीन युवा कवि भी है मानधाता के ग्राम सभा बरिस्ता (पूरे पाण्डेय ) निवासी अखिलेश पाण्डेय राष्ट्रीय स्तर के मंच पर कविता पाठ करने के साथ साथ सरकार की तरफ से रेडियो पर जागरूकता कार्यक्रम मे इनके लिखे और बनाए बाल नाट्य का प्रसारण भी होता रहता है। अमृत महोत्सव अभियान के दौरान समाज के सभी वर्ग के दस बच्चे प्रतापगढ इनके आवास पर दो दिन तक रुक कर पिकनिक मनाया। अखिलेश पाण्डेय परिवार ने उन बच्चो को घुमाया, खिलाया उनके साथ मनोरंजन पूर्ण माहौल साझा किया। किसी बच्चे ने रेल्वे स्टेशन नही देखा था किसी ने नाव की सैर नही की थी। दो दिन तक आवास पर रहना खाना सोना आखिर यहां जातिवाद और छुआछूत कहीं नजर आ रहा है। हाल ही मे ललही छठ के अवसर अखिलेश पाण्डेय के आवास अंकिता सरोज नामक बिटिया को अखिलेश पाण्डेय की धर्मपत्नी ने सगरा मे स्नान करवाकर नजर न लगने का दिठौना लगाया।अखिलेश पाण्डेय परिवार द्वारा किए गए सराहनीय कार्य उन लोगो के मुह पर जोरदार तमाचा है जो लोग समाज मे तरह-तरह की अफवाह फैलाकर समाज को विघटन की ओर ले जा रहे है।
रिपोर्टर