86 लाख के सौंदर्य प्रसाधन चोरी के मामले में चार कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 20, 2022
- 336 views
भिवंडी।। भिवंडी के गोदामों में काम करने वाले कर्मचारियों ने कंपनी की आंखों में धूल झोंककर कई बार चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। इसी क्रम में एक नामचीन कंपनी के गोदाम में काम करने वाले चार कर्मचारियों ने मिलकर 86 लाख 73 हजार 736 रूपये के सौंदर्य प्रसाधन चुरा लेने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत कंपनी के निर्देशक ने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवे - अंजुर गांव स्थित लाइट स्टाइल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बी -7, इंडियन लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन वेयरहाउस कॉम्प्लेक्स में सौंदर्य कॉस्मेटिक्स सामग्री की गुणवत्ता और रीपैकिंग की जाँच के लिए कर्मचारी रितेश विलास शिंदे, वैभव संजय म्हस्के और रोजन शेख को नियुक्त किया गया था लेकिन काम के दरमियान चारों ने मिलकर कंपनी के खिलाफ साजिश रचते हुए शुगर कॉस्मेटिक्स ब्रांड के कुल 86,73,736 रूपये का माल चोरी कर लिया। कंपनी के निदेशक तेजस चंद्रकांत लटके ने इन चारों के खिलाफ नारपोली थाने में शिकायत दर्ज करायी है.पुलिस ने फरार आरोपित की तलाश कर मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्टर