
कैंसर उपचार के लिए इकट्ठा किया गया पैसा ड्राइवर लेकर फरार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 21, 2022
- 313 views
भिवंडी।। रिश्तेदार के यहां रहकर अपनी कैंसर गस्त लड़की का टाटा अस्पताल में उपचार करवा रहे एक दंपति को उसके रिश्तेदार का ड्राइवर ही विश्वासघात कर इलाज के लिए इकट्ठा किया गया पैसा व सोने का आभूषण चोरी कर फरार होने की घटना नारपोली परिसर के काल्हेर गांव में घटित हुई है। जिसकी शिकायत कैंसर से पीड़ित लकड़ी के पिता ने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान राजेंद्र कृष्णा जरे की लडकी कैंसर रोग से पीड़ित है। राजेन्द्र जरे काल्हेर के पवनपुत्र रेशीडेशी में रहने वाले रिश्तेदार के यहां रूक कर टाटा अस्पताल में लड़की का उपचार करवा रहे है। इन्हीं के साथ उनके रिश्तेदार का कार ड्राइवर विक्रम सिद्धेश्वर जरे भी रहता था। 20 मई से 24 मई के दरमियान कार ड्राइवर विक्रम सिद्धेश्वर जरे उपचार के लिए रखा गया पैसा व सोने का आभूषण कुल 1 लाख 17 हजार रूपये का मुद्देमाल व नकद चोरी कर फरार हो गया। जिसकी जानकारी मिलने पर राजेन्द्र जरे ने नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने कार ड्राइवर विक्रम सिद्धेश्वर जरे के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर