ससुर ने की छेड़छाड़ , पति करता है विदेश में नौकरी
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Oct 25, 2018
- 472 views
मऊ - मऊ में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक महिला ने अपने ही ससुर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि ससुर ने उसे घर में अकेला पाकर छोड़छाड़ की। जब उसने विरोध किया तो मारपीट की। पुलिस ने आरोपी ससुर को हिरासत में ले लिया।महिला का पति विदेश में रहकर नौकरी करता है। घटनी मुहम्म्दाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। मंगलवार को महिला ने कोतवाली में अपने ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दी। इसमें उसने ससुर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को सौंपे गए तहरीर में महिला ने बताया कि उसका पति विदेश में रहकर नौकरी करता है। मंगलवार की दोपहर घर में वह अकेली थी। इसका फायदा उठाकर उसके ससुर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगे। महिला की शिकायत पर पुलिस आरोपी ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
रिपोर्टर