
चाकू दिखाकर छीन लिया मोबाइल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 25, 2022
- 291 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में दररोज चोरी, छिनौती व ठगी जैसे अनेक आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है। इसी क्रम में दो लोगों ने कल रात्रि साढ़े ग्यारह बजे के दरमियान भादवड - सोनाले रोड़ पर योगी सदन बिल्डिंग के नजदीक खाने का होटल चलाने वाले व्यवसायी के साथ जबरन मारपीट कर, चाकू दिखाते हुए मोबाइल फोन छीन लेने की घटना घटित हुई है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक गौरीपाडा के रहने वाले मोहम्मद परवेज़ इलियास अंसारी का सोनाले गांव में खाने का होटल है वह रात साढ़े ग्यारह बजे के दरमियान अपना होटल बंद कर गौरीपाडा अपने घर जा रहा था। भादवड - सोनाले रोड़ पर योगी सदन बिल्डिंग के नजदीक पिराणी पाडा निवासी अब्बास अलीकबर अली जाफरी (32) व गैबीनगर निवासी इतेकाब फकरे आलम खान (22) ने जबरन पकड़ कर मारना शुरू कर दिया और चाकू दिखाकर उसका 10 हजार रूपये कीमत के मोबाइल फोन छीनकर भाग निकले। पुलिस ने दोनो के खिलाफ भादंवि की धारा 394, 379,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र म्हात्रे कर रहे है।
रिपोर्टर