गौशाला मामले को लेकर संत प्रीतम महाराज व कर्मचारियों की हुई गिरफ्तारी
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Aug 26, 2022
- 1345 views
तलेंन ।। तलेन थाना क्षेत्र की निंद्रा खेड़ी गौशाला के मामले को लेकर संत प्रीतम महाराज व दो कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती का कहना है कि प्रशासन के अनुसार रिकॉर्ड में 1 जनवरी 2022 को 168 गाय गौशाला में दर्ज थी एक माह पहले बावड़ी खेड़ा गांव के लोगों द्वारा 50 गाय गोशाला में छोड़ी गई थी । वर्तमान में 105 गए हैं। पुलिस प्रशासन व नगरी प्रशासन द्वारा नदी किनारे गांव निंद्रा खेड़ी, बारवा, तक मृत पड़ी मिली 23 गाय 2 बछड़े गायो को जेसीबी द्वारा भूमिगत किया गया है
रिपोर्टर