बच्चों को उपहार स्वरूप शिक्षण सामग्री का किया वितरण
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Aug 27, 2022
- 342 views
तलेन ।। एकीकृत हाई स्कूल बारवा ख़ुर्रम संकुल तलेन में संस्था में पदस्थ श्रीमती संगीता गिरीश नाथ के द्वारा उपस्थित बच्चों को पेन ,पेंसिल, रबड़ ,कटर ,स्केल का सेट वितरण किया गया । सभी बच्चे उपहार स्वरूप इस पारितोषित को पाकर बहुत खुश नजर आएं। इस मौके पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य करण सिंह लववंशी, संतोष यादव, बाबूलाल मोगिया, घनश्याम जाटव, कैलाश नारायण भिलाला, अतिथि शिक्षक महेश जाटव व नरेंद्र प्रजापति आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर