अधिवक्ताओं का किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा उत्पीड़न- सुरेंद्र कुमार प्रजापति

जौनपुर ।। दीवानी बार एसोसिएशन महामंत्री पद प्रत्याशी पूर्व शासकीय अधिवक्ता  तथा पूर्व ऑडिटर दीवानी बार जौनपुर सुरेंद्र कुमार प्रजापति ने बताया कि अधिवक्ताओं के साथ किसी भी कीमत पर उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बार एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारियों का बिना नाम लिए  कहा कि   अधिवक्ताओं की समस्याओं का नजरअंदाज किया गया और उनके हितों की तरफ किसी ने आज तक ध्यान नहीं दिया । समाधान हमारा सबसे बड़ा मुद्दा है। अपने अधिवक्ता साथियों के साथ प्रशासन और अराजक तत्वों द्वारा किए जाने वाले अन्याय और अत्याचार तथा उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे इसके लिए हर संभव लड़ाई लड़ने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं के हित की लड़ाई लड़ने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा इसके लिए चाहे जो भी आवश्यक कदम उठाने पड़ेंगे वह जरूर उठाए जाएंगे।उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी आवश्यक होगी वह लड़ाई अवश्य लड़ी जाएगी।महामंत्री पद के प्रत्याशी ने बताया कि अधिवक्ता साथियों की समस्याओं के मुद्दों को वह हमेशा से अत्यंत मजबूती के साथ उठाते रहे हैं। चिकित्सा सहायता निधि की स्थापना तथा लाइब्रेरी फंड व बा की वेबसाइट पुनः स्थापित कराया जाएगा ।उन्होंने निष्पक्ष, ईमानदार और अधिवक्ता संघ के हितों के प्रति संवेदनशीलता वाले व्यक्ति को ही अपना प्रतिनिधि चुनने  की अपील की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट