
कृषि मंत्री का हुआ भव्य स्वागत
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 05, 2022
- 499 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी के साथ रामाकांत मिश्रा की रिपोर्ट
कैमूर ।। रामपुर प्रखंड के सबार गांव के मां दुर्गा मंदिर के प्रांगण में रविवार को रामगढ के राजद विधायक कृषि मंत्री बने सुधाकर सिंह के लिए, अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। मंच का संचालन शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी द्वारा किया गया।कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के पहुंचने पर राजद के नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार तरीके से फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। कृषि मंत्री के स्वागत के उपरांत रामपुर प्रखंड प्रमुख घूरा सिंह यादव द्वारा दुर्गावती जलाशय से निकली तट नहर के कैनाल वितरणी को उद्घाटन के 8 वर्षो बाद भी पूरा नहीं, होने रामपुर प्रखंड में कृषि पदाधिकारी के नहीं होने, पीएचसी में एक भी डॉक्टर एमएमबीबीएस नहीं होने पर समस्याओं को समाधान कराने हेतु ध्यान आकृष्ट कराया गया। शिक्षको ने अपनी समस्याओं में पुरानी पेंशन योजना लागू करने,नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलाने के लिए मांग पत्र सौंपा। रामपुर मत्स्य जीवी सहयोग समिति लिमिटेड के मंत्री ने दुर्गावती जलाशय परियोजना में मछुआरो को मछली मारने की अनुमति दिलाने की मांग की।कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपने संबोधन के दौरान लोगो की समस्याओं को समाधान कराने का आश्वासन दिया। और उन्होंने कहा कि वह कृषि मंत्री बने है तो किसानो की समस्याओं पर ध्यान है। किसानों को आने वाले समय में दुकानों पर खाद बीज के लिए भीड़ लाइन नहीं लगेगी। खाद बीज की किल्लत नहीं होगी। अगर किसानो को महंगे दामों पर खाद बीज मिलता है और खाद बीज मिलने में कोई परेशानी होती है तो उन्हें फोन करें। एक फोन पर जिला कृषि पदाधिकारी या प्रखंड कृषि पदाधिकारी आपके द्वार पर पहुचेंगे।अगर मेरे कृषि मंत्री रहने के कार्यकाल के दौरान कही भी फर्टिलाइजर की कमी हुई तो रहने का क्या फायदा और मैं अपने पद से इस्तीफा उसी दिन दे दूंगा।
रिपोर्टर