आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में चलाया गया चेकिंग अभियान

सासाराम ।। रेलवे स्टेशन पर दिनांक 04.09.2022 को आरपीएफ के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सासाराम रेलवे स्टेशन पर प्रदीप कुमार रावत प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ सासाराम के नेतृत्व में आरपीएफ,जीआरपी व कमर्शियल विभाग के स्टाफ  संयुक्त रूप से सासाराम स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित कार पार्किंग व मोटरसाइकिल पार्किंग में सुरक्षा की दृष्टिकोण से खड़ी गाड़ियों की गहन चेकिंग की गई। चेकिंग में कोई भी गाड़ी 72 घंटे से अधिक समय पहले से खड़ी नहीं पाई गई।कार पार्किंग व मोटरसाइकिल पार्किंग के संवेदक/ संचालक को निर्देश दिया गया कि कोई भी वाहन जो पार्किंग में आता है तथा 72 घंटे से अधिक समय तक पार्किंग में खड़ा रहता  है तो इसकी सूचना आरपीएफ/जीआरपी को देना सुनिश्चित करें। जिससे आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जा सके।  मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों से स्टेशन आने वाले आने वाले लोगों को लाउड हेलर,बैनर के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल सासाराम द्वारा जागरूक भी किया गया कि प्रत्येक ब्यक्ति अपनी गाड़ियों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें अन्यत्र खड़ा न करें। अन्यथा पकड़े जाने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।ऐसे सभी यात्रियों आमजन से अपील किया गया कि रेल प्रशासन का सहयोग करें।रेल में उपस्थित किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 139 पर कॉल करने के बारे में बताया गया। इस गाड़ी चेकिंग अभियान में आरपीएफ के आर के राय,एस के पांडेय,जयबीर सिंह, बंशीलाल,कल्पना,जीआरपी के पिंटू सिंह,झूलन मांझी,रेखा व कमर्शियल के सीटीआई निलेन्दु कुमार,अशोक सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट