
दो शराब तस्कर समेत एक पियक्कड़ गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 06, 2022
- 391 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। भभुआँ प्रखंड अंतर्गत सोनहन थाना प्रशासन द्वारा, गुप्त सूचना के आधार पर जांच कर अंग्रेजी शराब व मोटरसाइकिल समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन से मिली जानकारी के अनुसार,थाना अध्यक्ष के निर्देश में थाना क्षेत्र में गस्ती के दरमियान गुप्त सूचना मिला की मोटरसाइकिल से दो तस्कर शराब लेकर जा रहे हैं। सूचना की पुष्टि हेतु जांच के क्रम में तस्करों के पास से 48 पीस 8 पी एम टेट्रा पैक 180 एम एल एवं 5 पीस रॉयल स्टैग 375 एम एल के पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिसके जुर्म में मोटरसाइकिल नंबर बी आर 45 इ 72 73 समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर विवेक पटेल पिता रामेश्वर पटेल ग्राम- नारायणपुर, थाना -चेनारी, जिला- रोहतास एवं देवानंद सिंह पिता वसंत सिंह ग्राम- झलखोरा, थाना- करहगर, जिला- रोहतास के निवासी बताए जा रहे हैं। तो थाना क्षेत्र के कैथी गांव से शराब पीने के जुर्म में अभय चौधरी पिता दद्दन चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को स्वास्थ्य जांच कराने के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रिपोर्टर