
बी. एम. पी. जवान कि संदेहास्पद स्थिति में मौत की खबर से गांव में मचा कोहराम
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 06, 2022
- 439 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी के साथ रामाकांत मिश्रा की रिपोर्ट
कैमूर ।। रामपुर प्रखंड अंतर्गत बेलांव थाना क्षेत्र के इटवा ग्रामवासी शंकर राम उम्र 52 वर्ष पिता शोभनाथ राम जोकि बीएमपी में जमींदार के पद पर कार्यरत थे जिनकी ड्यूटी वर्तमान में बक्सर में था। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि करीब 12:00 बजे के लगभग खबर आया की उनकी तबीयत बहुत ज्यादा ही खराब है परिजन उनके पास पहुंचने की तैयारी कर ही रहे थे कि रात्रि 3:00 बजे पुनः खबर आया कि उनकी मौत हो गया है मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छा गया एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया मृतक के पत्नी पत्नी रीता स्थिति बहुत है गंभीर है रोते-रोते बार-बार बेहोश हो जा रही है मृतक के भतीजा विक्रम कुमार का कहना है कि कल शाम के समय में फोन के माध्यम से उनसे बात हुआ था उनकी पहले से कोई तबीयत खराब नहीं था इस तरह का अकस्मात तबीयत खराब की खबर और 3 घंटे बाद मृत्यु की खबर संदेह पैदा कर रहा है परिजन घटनास्थल पर जाने के लिए रात्रि में ही रवाना हो गए थे विक्रम कुमार ने बताया कि उन्होंने बीएमपी के जवान के रूप में 25 वर्ष पहले नियुक्ति प्राप्त किया था कुछ भर पहले अच्छा कार्य देखकर जमींदार के पद पर नियुक्त किया गया था। वर्तमान समय में बक्सर जिला क्षेत्र के डुमरांव थाना में पदस्थापित है इनकी मृत्यु कैसे हुई यह जांच का विषय है। शंकर राम आपने दो भाई से सबसे बडे़ थे। उनके तीन पुत्र मनोज कुमार सरोज कुमार अंकुश कुमार है। खबर लिखे जाने तक शव गृह गांव तक नहीं पहुंच पाया था।
रिपोर्टर