
भिवंडी महानगर पालिका में तीन अक्टूबर को होगा लोकशाही दिन का आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 08, 2022
- 384 views
भिवंडी।। प्रत्येक माह के पहले सोमवार को भिवंडी पालिका में लोकशाही दिन का आयोजन किया जाता है। आयुक्त के सभागृह में आयोजित होने वाले इस लोकशाही दिन का आयोजन आज 8 सितंबर को अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे के अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें प्रभाग समिति क्रमांक एक अंर्तगत एक अवैध इमारत संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी। अतिरिक्त आयुक्त दिवटे ने प्रभाग अधिकारी को कार्रवाई करने के लिए स्पष्ट आदेश दिया है।
शासन परिपत्र के निर्देशानुसार महानगर पालिका स्तर पर लोकशाही दिन पर नागरिकों के निवेदन को ना स्वीकार करते हुए लोकशाही दिन के 15 दिन पूर्व अपनी शिकायत की तीन प्रत महानगर पालिका मुख्यालय में जमा करना अत्यंत आवश्यक है। अगली लोकशाही दिन आयुक्त के सभागृह हाल में तीन अक्टूबर 2022 को सुबह 10 बजे होगी। इसके लिए नागरिकों को अपनी शिकायत की तीन प्रत 16 सितंबर 2022 के पूर्व महानगर पालिका के माहिती व जनसंपर्क कार्यालय में जमा करने के लिए आह्वान अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे ने किया है।
इसके साथ ही निवेदन जमा करते समय आवेदक को प्रपत्र 1(ब) निवेदन पत्र के साथ जमा करना आवश्यक है जो सूचना व जनसंपर्क विभाग में उपलब्ध है। शिकायतकर्ता एक अर्ज में एक ही शिकायत जमा करवाऐगा, एक की अपेक्षा अधिक शिकायतें स्वीकार नहीं किये जाएगें। इसी प्रकार आस्थापना संबंधी, विविध न्यायालय व लोकआयुक्त के समक्ष प्रलंबित प्रकरण की शिकायतें,सूचना अधिकार कक्ष में आने वाले प्रकरण तथा राजकीय पक्ष, नगरसेवकों व सामाजिक संस्थानों के लेटर हेड पर दिये गये आवेदन अथवा वैयक्तिक स्वरूप की शिकायतें स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की जानकारी पालिका के तरफ से जारी की गयी है।
आज हुए लोकशाही दिन पर उपायुक्त दीपक झिंजाड, नूतन खाडे , कॅफो किरण तायडे ,सहायक आयुक्त जनसंपर्क प्रणाली घोंगे, सहायक आयुक्त आरोग्य प्रीति गाडे,प्रभाग अधिकारी दिलीप खाने,फैसल तातली, सोमनाथ सोष्टे,बालाराम जाधव आदि अधिकारी मौजूद थे। इस प्रकार की जानकारी पालिका के माहिती व जनसंपर्क अधिकारी सुनील भाऊ झलके ने दी है।
रिपोर्टर