हाइवे पर लूटपाट करने वाले टोली का पर्दाफाश 11 बदमाश गिरफ्तार

भिवंडी।। हाइवे पर ट्रक ड्राइवरों के ऊपर बंदूक से गोलीबारी कर लूटने का प्रयास करने वाले प्रकरण में तालुका पुलिस थाना में दर्ज मामले की जांच के दरमियान पुलिस ने विभिन्न राज्यों से इस लूटपाट में शामिल 11 बदमाशो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बतादें कि 6 अगस्त को भिवंडी के गोदाम परिसर से 8 टन तांबा लादकर गुजरात दिशा की ओर जा रही एक ट्रक ड्राइवर के ऊपर गोलीबारी कर तांबा लूटने का प्रयास किया गया था। इस घटना के दरमियान स्थानिकों की मदद से ड्राइवर बाल बाल बच गया था‌। ड्राइवर ने जिसकी शिकायत तालुका पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी। पुलिस उप अधीक्षक जितेन्द्र आगरकर व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय बोराटे के मार्गदर्शन में इस घटना की जांच कर रहे पुलिस निरीक्षक सचिन कुलकर्णी व पुलिस टीम के सहायक पुलिस उप निरीक्षक तोडासे की टीम ने सर्वप्रथम मुंबई मानखुर्द में कार्रवाई करते हुए इम्रान बन्ने खान निवासी गोंवडी व बिहार के मुजफ्फरपुर जिला निवासी मोहम्मद एजाज मोहम्मद शमीम अन्सारी व धीरजकुमार उमेश चौधरी को गिरफ्तार कर इनके पास से एक चोरी का ट्रक बरामद किया। हिरासत में लिए गये तीनों आरोपियों से पूछताछ करने पर इस लूटपाट कांड में शामिल नालासोपारा निवासी नवीन कुमार झा, सुरत निवासी शाहिद उर्फ वसीम रमजानी मंसुरी, नवीं मुंबई से जॉन उर्फ जॉन मोहम्मद कलीम खान सुकाली गांव जिला यवतमाल निवासी जीवन रमेश जाधव,यश महेंद्र भारती और इस गैंग का सरगना बिकानेर राजस्थान निवासी राजसिंह धनसुख गुजर को तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया। वही पर विनोद साहनी उर्फ बिहारी को बिहार पुलिस के मदद से बिहार में गिरफ्तार किया गया‌। गिरफ्तार बदमाशो के पास से एक ट्रक, तीन मोटरसाइकिल, एक ऑटो रिक्शा कुल पांच वाहन और एक पिस्तौल व दस जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। बदमाशो द्वारा इसके पूर्व नवीं मुंबई,रबाले,एम आय डी सी महाड में दर्ज एक तालुका पुलिस थाना में दर्ज दो कुल पांच जगहों पर इस प्रकार की लूटपाट करने का मामला का खुलासा हुआ है। इम्रान बन्ने खान, मोहम्मद एजाज मोहम्मद शमीम अन्सारी,धीरज कुमार उमेश चौधरी को पुलिस हिरासत के बाद जेल भेज दिया गया है। वही पर नवीनकुमार झा,नीरज बजरंग सिंह ,शाहिद उर्फ वसीम रमजानी,जॉन उर्फ जॉन मोहम्मद कलीम खान,जीवन रमेश जाधव,यश महेंद्र भारती, राजसिंह धनसुख गुजर को भिवंडी न्यायालय में हाजिर करने के बाद न्यायालय ने सभी को पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट