
प्रधानमंत्री प्रसव जांच योजना के अंतर्गत प्रसूतियों का किया गया जांच
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 09, 2022
- 286 views
कैमूर ।। कुदरा प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा में, प्रधानमंत्री प्रसव जांच योजना के अंतर्गत, प्रसूति महिलाओं का किया गया जांच। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. रीता कुमारी से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री प्रसव जांच योजना के तहत, हर महीने कि 9 तारीख को प्रसूति महिलाओं का जांच किया जाता है। जिसके तहत अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा 130 महिलाओं का डायबिटीज, शुगर, निमोनिया, कोविड-19 मलेरिया, ब्लड , ब्लड प्रेशर इत्यादि जांच किया गया। महिलाओं को आवश्यकतानुसार दवा भी वितरण किया गया। एवं खानपान संबंधित विषयों से रखरखाव के लिए विशेष निर्देश दिया गया।
रिपोर्टर