पर्यटन क्विज प्रतियोगिता मे सर्वोदय पब्लिक स्कूल बना प्रथम विजेता
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Sep 11, 2022
- 396 views
तलेन ।। मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का जिला स्तरीय आयोजन राजगढ़ डाइट स्कूल में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजगढ़ जिले के जिला शिक्षा अधिकारी बीएस बिसोरिया एवं भोपाल से विशेष अधिकारी के उपस्थित में प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें सर्वोदय पब्लिक स्कूल तलेन के विद्यार्थी की दो टीमों ने भाग लिया जिसमें पहली टीम मे रवीना यादव कक्षा 9वी ,शुभम राजपूत कक्षा दसवीं टिकरिया ,प्रीति जाटव कक्षा 11वी (बायो) ग्राम टिकरीया प्रथम आई टीम का हिस्सा रहे ! द्वितीय टीम में दिशा तोमर कक्षा 9वी ग्राम रेठानी से कृष्ण मोहन लववंशी कक्षा दसवी ग्राम फूलपुरा से , एवं अभिषेक परमार कक्षा 11वी ग्राम टिकोद से जोकि तृतीय स्थान पर रही! तृतीय स्थान पर आईपीएस स्कूल ब्यावरा की टीम रही। डीईओ द्वारा प्रथम तीन टीमों को एक साथ प्रथम विजेता घोषित किया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में संस्था प्रबंधक श्रीमती सुष्मा ओम प्रकाश यादव, संस्था समन्वयक लोकेश यादव सर्वोदय महाविद्यालय प्राचार्य अनिल शर्मा ,संस्था प्राचार्य हेमराज यादव, सर्वोदय पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी माध्यम के प्राचार्य आरएन तिवारी सर, शासकीय हाई स्कूल बावड़ी खेड़ा के प्रभारी प्राचार्य अविनाश सोनी , शिक्षक ओमप्रकाश लववंशी व सर्वोदय परिवार द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की!
रिपोर्टर