
तुफैल फारुकी बनें भिवंडी शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 28, 2018
- 951 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शोहेब खान गुडडू द्वारा तुफैल फारुकी को भिवंडी शहर अल्पसंख्यक अध्यक्ष पद पर नियुक्ति किया गया । इस खबर से तुफैल फारुकी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी । वही पर समर्थकों द्वारा नव नियुक्ति भिवंडी शहर अल्पसंख्यक अध्यक्ष तुफैल फारुकी को पुष्प गुच्छ देकर भव्य सत्कार किया गया ।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी भिवंडी शहर अध्यक्ष शोहेब खान गुडडू ने कहा कि तुफैल फारुकी कांग्रेस पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता है, हमेशा कांग्रेस पार्टी के विस्तार व मजबूत करने के लिए काम करते रहे है इनकें कार्य शैली को देखते हुए भिवंडी शहर कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक अध्यक्ष पद नियुक्ति किया जाता है वही इनसे उम्मीद है जिस तरह सदा कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य किया उसी तरह अपने पद का गरिमा को देखते हुए आगे भी कार्य करते रहेंगे । इस अवसर पर भिवंडी कांग्रेस पार्टी शहर अध्यक्ष शोहेब खान गुडडू, नगर सेवक इमरान वली मोहम्मद, मालिक नजीर , मनपा कांग्रेस पार्टी गट नेता हलीम अंसारी, सिद्धेश्वर कामुर्ति,जावेद खान,प्रदीप पप्पू राका, सभापति अरशद अंसारी,भिवंडी सोशल मिडिया सेल अध्यक्ष जकी महबूब अंसारी, असंगठित श्रमिक कांग्रेस महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव व प्रसिद्ध समाज सेवक परवेज खान ( पी के), महिला भिवंडी कांग्रेस अध्यक्ष रेहाना अंसारी आदि भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे। वही पर नव नियुक्ति भिवंडी शहर अल्पसंख्यक अध्यक्ष तुफैल फारुकी ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस पार्टी द्वारा विश्वास करके अल्पसंख्यक अध्यक्ष पद दिया है इस पद की गरिमा रखते हुए भिवंडी शहर के अल्पसंख्यक समाज व कांग्रेस पार्टी के लिए सब दिन कार्यरत रहूगा। पाटी का विस्तार करना हमारा मुख्य लक्ष्य होगा । आगामी होने वाले चुनाव के निर्णय में अल्पसंख्यक समाज की मुख्य भुमिका होगी ।
रिपोर्टर