नकली पुलिस बनकर चोरों द्वारा कुरियर कंपनी से 15 लाख रुपए की लूट

भिवंडी । शहर के गोपाल नगर स्थित गुरुकृपा कुरियर सर्विसेज का कर्मचारी नरेश  ऑटो रिक्शा से कल्याण कार्यालय में जमा करने जा रहे थे। इसी दरम्यान भिवंडी - कल्याण रोड स्थित पिंपलघर रोड के पास मोटरसाइकिल से आए दो लोगों द्वारा अपने आप को पुलिस बता कर चेकिंग करने के बहाने बैग में रखे 15 लाख 81 हजार 830 रुपए सहित दस हजार रुपये  कीमत का मोबाइल लूट कर फरार होने की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार  भिवंडी शहर के गोपाल नगर स्थित गुरुकृपा कूरियर सर्विसेज नामक कंपनी में जमा हुई नगदी कल्याण स्थित कार्यालय में ले जाने के लिए कर्मचारी नरेश चंदू भाई पटेल ऑटो रिक्शा में सवार हो कर निकला था। उसका पीछा करते हुए दो मोटरसाइकिल सवारों ने पिंपलघर रोड के पास ऑटो रिक्शा रोका और कहा कि, हम दोनों पुलिस कर्मचारी हैं तुम्हारे सामान  और बैग की तलाशी लेनी है। यह बता कर दोनों नकली पुलिस कर्मचारी कुरियर कंपनी के कर्मचारी से पैसे वाला बैग लेकर कर्मचारी नरेश को रिक्शा से नीचे उतार लिया। इसी बीच उस जगह पर एक एक्टिवा सवार आया,  जिसको नकली पुलिस वालों ने 15 लाख 81 हजार 830 रुपए से भरा बैग दे कर रवाना कर दिया।नरेश का मोबाइल भी ले लिया। उसके बाद कर्मचारी नरेश को  पल्सर मोटरसाइकिल पर बैठाकर मुंब्रा की ओर ले गए और उसे रास्ते में छोड़ कर, नकली पुलिस वाले फरार हो गए। कुरियर कंपनी के कर्मचारी नरेश ने इस घटना की शिकायत कोनगाव पुलिस स्टेशन में की। कोनगांव पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है, और उनकी तलाश तेज कर दी गई है। उक्त मामले की विस्तृत जांच करने वाले पुलिस उपनिरीक्षक पवन नान्द्रे ने घटना के समय  रास्ते में पड़ने वाले सभी सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू कर दी है।उक्त संदर्भ में पुलिस प्रशासन ने दावा किया है कि लूटपाट करने वाले वालों को हम बहुत जल्द गिरफ्तार कर लेंगे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट