भिवंडी में निरंतर मोटरसाइकिल जलाए जाने से नागरिकों में भय व्याप्त

भिवंडी में मोटरसाइकिल जलाने की चौथी घटना

भिवंडी। एम कुमार ।भिवंडी शहर में मोटरसाइकिल जलाने की  घटनाओं का सिलसिला निरंतर जारी है जो पुलिस प्रशासन के लाख जतन के बावजूद  थमने का नाम नहीं ले रहा है ।गौरतलब है कि पिछले एक पखवाड़े में चौथी बार मोटरसाइकिल जलाने की घटना घटित होने से वाहन मालिकों में भय का वातावरण व्याप्त है। वहीं भिवंडी पुलिस प्रशासन इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने में अभी तक नाकाम साबित हुई है। वही मोटरसाइकिल मालिकों का आरोप है कि, भिवंडी पुलिस रात को चोरी करने वाले तथा वाहनों को आग के हवाले करने वाले असामाजिक तत्वों को बचाने का काम कर रही है । मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी शहर के धामनकर नाका स्थित सोमा नगर में बांबेवाली चाल के सीढ़ी के नीचे पार्क की गई हौंडा एक्टिवा स्कूटर को अज्ञात सिरफिरों ने आधी रात को आग लगाकर जलाने का प्रयास किया। ठीक दिवाली से पहले एक पखवाड़े में इस प्रकार से मोटरसाइकिल जलाने की यह चौथी घटना है। इस घटना के कारण स्थानीय वाहन मालिकों में भय का वातावरण व्याप्त है।मिली जानकारी के अनुसार इफ़सा इम्तियाज मोमिन 18 निवासी सोमानगर ,नामक युवती ने  अपनी 40 हजार रुपये कीमत की होंडा एक्टिवा स्कूटर अपने घर की सीढ़ी के नीचे पार्क की थी। जिसको आधी रात में अज्ञात सिरफिरों ने आग लगाकर जलाने की कोशिश की। इस घटना की जानकारी मिलने पर इफ्सा और उसके चाचा इरशाद मोमिन ने मिलकर पड़ोसियों की सहायता से किसी प्रकार आग पर नियंत्रण पाया। लेकिन उसके पहले स्कूटर का अगला भाग जल गया था। इस घटना के विरोध में पीड़िता के चाचा ने भोइवाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया ।मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक सचिन बाराते कर रहे हैं। इससे दस दिन पूर्व  दीवान शाह दरगाह क्षेत्र स्थित सानिया अपार्टमेंट में और मात्र दो दिन पूर्व कामतघर स्थित हनुमान नगर में पांच मोटरसाइकिल को आग में जलाने की घटना घट चुकी है ।नागरिकों ने इस प्रकार की घटनाओं के लिए पुलिस के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए रात में गश्त करने वाली पुलिस को घोर लापरवाह बताया है। तथा इस प्रकार के अराजक तत्वों को ढील देती है । जिसके कारण शहर में उक्त प्रकार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं नागरिकों ने मांग की है कि बीट मार्शल की लापरवाही की जांच की जाए तथा जांच में पाए गए दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध  कानूनी कार्रवाई की जाए।इसी के साथ ही रात के समय पुलिस गश्त और बढ़ाया जाए

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट