मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा यातायात अवरुद्ध करने वाले बैरिकेड्स को हटाकर किया विरोध
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 22, 2022
- 277 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में सड़कों पर हुए गड्ढों के कारण जाम की समस्या बनी हुई है। वही पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाके व चौराहे पर बैरिकेड्स लगाने से ट्रैफिक की समस्या जटिल हो गई है। जिसे देखते हुए आज मनसे पदाधिकारियों ने बैरिकेड्स हटाकर वाहनों के लिए सड़क को खुली कर दिया है। गौरतलब हो कि शहर के स्वं आनंद दिघे चौक पर फ्लाईओवर के नीचे की सड़क पर ट्रैफिक जाम के कारण पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया था। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा दो चाकिया वाहनों को लगातार ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। चौराहे पर से बैरिकेड्स हटाने की मांग मनसे द्वारा किया गया था। किन्तु यातायात पुलिस ने इसे नजरअंदाज कर दिया। जिसके कारण भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष मनोज गुलवी के नेतृत्व में शहर सचिव अजय हजारे, परिवहन सेना के सयोजक फिरोज शेख, महिला सेना अध्यक्ष दीक्षिता वसईकर, रोजगार स्वयं रोजगार सयोजक जय नाईक, मनीषा फर्नांडीस, कुमार पुजारी, सुनील नाईक, हरि पवार आदि पदाधिकारियों ने सड़क पर उतर कर इस बैरिकेडिंग को आज हटा दिया है।
रिपोर्टर