बदबूदार कचरा लोडकर तीन घंटो तक रूका रहा ट्रक नागरिक परेशान

भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका द्वारा कचरा ढुलाई का ठेका प्राइवेट कंपनी को देने से जहां पर वार्डों में समय पर कचरा नही उठाया जाता है। वही पर ठेकेदार द्वारा  पालिका के नियमों को ताक पर रखकर खुले ट्रकों से बदबूदार कचरे की ढुलाई की जाती है। जिसके कारण वाहन चालक, राहगीर और दुकानदार कचरे से निकलने वाले बदबू से परेशान रहते है। यही नहीं ऐसे ठग्गामार वाहन बीच सड़क पर खराब होने से घंटो तक खड़े रहते है। ऐसी एक घटना आज दोपहर चार बजे के दरमियान कल्याण नाका, टोरेंट पाॅवर कंपनी सर्विस सेंटर के सामने घटित हुई है जहां पर खुले ट्रक से कचरा ढुलाई करने वाला ट्रक बीच सड़क पर खराब हो गया। इस ट्रक में लदे कचरे की बदबू व निकलते पानी से नागरिकों को काफी परेशानियां झेलनी पडी। यही नहीं ट्रक लगभग तीन घंटे तक बीच सड़क पर खड़ा रहा। जिसके कारण बार बार यातायात भी बाधित होता रहा। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि प्रभाग समिति क्रमांक दो के सुभाष नगर परिसर से यह कचरा भर कर डंपिंग ग्राउंड चविंद्रा के लिए ले जा रहा था। किन्तु कल्याण नाका के पहले ट्रक खराब हो गई। हालांकि इसकी सूचना नागरिकों के सहायक आयुक्त फैसल तातली को दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट