युवा सरपंच प्रतिनिधि के प्रयास से गोशाला में 120 गोवंश को लंपी वायरस से बचाव के लिए किया वेक्सिनेशन

तलेन ।। चालर माता गो शाला सेवा समिति द्वारा संचालित गो शाला टीकोद में लंपी वायरस की बीमारी से बचाव के लिये  युवा सरपंच प्रतिनधि गोपाल परमार के प्रयास से 120 गो वंश को लंपी से बचाव का वेक्सिनेशन पशु चिकित्सा अधिकारी अमित  शाक्य डॉ राधेश्याम  रवि धनगर योगेंद्र  राठौर  गोशाला व्यवस्थापक मानसिंह जी परमार गोसेवक मोहन परमार भोजराज परमार रामसिंह राजपूत मांगीलाल जी रामसिंह परमार शांतिलाल परमार मुकेश परमार  उपसरपंच राजकुमार जी की उपस्थिति में  लगाई गई   ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट