
पांच लाख रूपये की बिजली चोरी का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 24, 2022
- 440 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार बिजली चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। इन बिजली चोरों पर अंकुश लगाने के लिए बिजली सप्लाई करने वाली टोरेंट पाॅवर कंपनी ने आऐ दिन छापेमारी कर स्थानीय पुलिस थाना में एफ आईआर दर्ज करवा रही है। इसी क्रम में कंपनी के सतर्कता विभाग ने न्यु गैरीपाडा, साहिल होटल के पीछे, घर क्रमांक 484 के चौथे मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर 401 पर कार्रवाई किया है। इस कार्रवाई में पता चला कि मकान मालिक वसीम शम्सुद्दीन खान अपने आर्थिक फायदे हेतु एक मार्च 2021 से 28 फरवरी 2022 के दरमियान बिजली मीटर के इनकमिंग टर्मिनल से अवैध कनेक्शन कर मीटर के आलावा 18299 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 4,86,256.80. रूपये कीमत की बिजली चोरी किया। इस प्रकार की शिकायत कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी व्टींकल संजयकुमार घीवाला ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक माली कर रहे हैं।
रिपोर्टर