ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि 'गुरुजी' ने फीता काटकर कंप्यूटर सेंटर का किया उद्घाटन
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Sep 27, 2022
- 336 views
सुईथाकला ।। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व एसबीडी गुरुकुल महाविद्यालय दुमदुमा ऊंचगांव के प्रबंधक डॉ उमेश चंद्र तिवारी 'गुरुजी' ने विकासखंड क्षेत्र के ऊंचगांव - जमौली सरपतहां थाना मार्ग स्थित प्रियांशु कंप्यूटर सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया।मौके पर डॉ राकेश चंद्र तिवारी,नवीन सिंह(स.अ. इंटर कॉलेज समोधपुर), सुभाष चंद्र तिवारी( प्रबंधक -जय हिंद कान्वेंट पब्लिक स्कूल जमौली) राम सागर तिवारी, रामप्यारे प्रधानाध्यापक, प्रियांशु प्रजापति, वीरेंद्र यादव, अमरजीत मिश्रा , मुकेश कुमार तिवारी, जितेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर