शहर को स्वच्छ रखना व प्लास्टिक को खत्म करना नागरिकों का राष्ट्रीय कर्तव्य - आयुक्त

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका द्वारा आयोजित भारतीय स्वच्छता लीग कार्यक्रम की सफलता के बाद, एक पखवाड़े लगातार सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध व नष्ट्रीकरण के लिए नागरिकों में जागरूकता और जन जागरूकता पैदा करने के शिवाजी चौक से मौलाना अब्दुल कलाम आजाद मैदान और दीवान शाह दरगाह से मौलाना अब्दुल कलाम आजाद मैदान तक एक साथ फ्लाॅग रन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पालिका आयुक्त के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने कहा कि स्वच्छ भारत को सुंदर भारत बनाने के लिए महानगर पालिका प्रशासन द्वारा नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करनी चाहिए और सरकार की स्वच्छता सहित सभी अभियानों में नागरिकों की भागीदारी भविष्य की जरूरत है। इसलिए नागरिकों के लिए यह आवश्यक है कि वे भारत को स्वच्छ, सुंदर और सक्षम बनाने में तथा शहर व देश विकास में पूरे मन से भाग लेकर अपने राष्ट्रीय कर्तव्य को पूरा करें। साफ-सफाई की जिम्मेदारी भले ही महानगर पालिका के कर्मचारियों की होती है लेकिन स्वच्छता के प्रति जागरूक होना हमारे लिए जरूरी है क्योंकि हम भारत के नागरिक है अपने घर और आसपास को साफ रखना हमारी राष्ट्रीय जिम्मेदारी है। पालिका द्वारा आयोजित प्लॉग रन कार्यक्रम में नागरिकों ने इस जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए अपनी भागीदारी दर्ज की है। इस प्रकार का वक्तव्य पालिका आयुक्त व प्रशासक विजय कुमार म्हसाल ने कार्यक्रम के दरमियान व्यक्त की है।उन्होंने आगे कहा कि आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय, नई दिल्ली के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान नगरी 2.0 के पूरा होने और स्वच्छ भारत अभियान के 8 साल पूरे होने के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक स्वच्छ अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का समापन कोटर गेट स्थित मौलाना अब्दुल कलाम आजाद मैदान में हुआ। प्रशासक एवं आयुक्त म्हसाल ने आगे कहा कि इस प्लॉग रन कार्यक्रम के पूर्व भिवंडी महानगर पालिका ने वार्ड समिति स्तर पर पालिका अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्रों, गैर सरकारी संगठनों, नागरिकों आदि की भागीदारी से स्वच्छता कार्यक्रम शुरू किया था। इस कार्यक्रम में जारी किऐ गये क्यूआर कोड और दिए गए लिंक में नागरिकों ने बड़ी भागीदारी दर्ज की थी। इसके बाद महानगर पालिका की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अधिकारियों व कर्मचारियों ने सड़कों व आसपास परिसर से प्लास्टिक की थैलियों, गुटखा, पानपराग, पान मसला रैम्पल आदि की सफाई की गई और प्लास्टिक के कचरे को घंटागाड़ियों के माध्यम से उठाया गया। इस दरमियान प्लास्टिक थैली इस्तेमाल कर रहे व्यवसायिकों से पांच हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त (स्वास्थ्य) दीपक झिजांड ने कहा कि शहर के स्वच्छता अभियान के तहत 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक कचरा वर्गीकरण करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। चूंकि शहर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता हर शहर में शुरू है। इस मुहिम में समाज के हर वर्ग को स्वच्छता अभियान में भाग लेना चाहिए। महानगर पालिका अगले 90 दिनों तक स्वच्छता की मुहिम शुरू‌‌ रखकर पूरे शहर को स्वच्छ करने के लिए संकल्परत है। वही पर नागरिकों से शहर कचरा मुक्त यात्रा में नागरिकों को भाग लेने की अपील की है। उक्त अवसर पर उपायुक्त दीपक झिजांड, सहायक आयुक्त (स्वास्थ्य) प्रीति गाडे, डॉ.अनुराधा बाबर, प्रणाली घोंगे,शहर अभियंता लक्ष्मण गायकवाड़, सहायक आयुक्त (प्रशासन) नितिन पाटिल, डॉ.बुशरा सैयद, वार्ड अधिकारी बालाराम जाधव, फैसल तातली, सोमनाथ सोष्टे, स्वास्थ्य विभाग  प्रमुख जे.एम.सोनावणे, उद्यान अधीक्षक निलेश संख्ये, राजेश गोसावी, अन्नासाहेब जाधव विद्यालय और पालिका स्कूल के छात्र, शिक्षक, व भारी संख्या में पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट