पालिका के कर्मचारी व अधिकारी मोबाइल फोन पर हलों के स्थान पर वंदे मातरम् शब्द का करें इस्तेमाल - आयुक्त

भिवंडी पालिका का लोकशाही दिन संपन्न

भिवंडी।। भिवंडी पालिका मुख्यालय में प्रत्येक माह के पहले सोमवार के दिन लोकशाही दिन का आयोजन किया जाता है। आज 3 अक्टूबर सोमवार दोपहर 12 बजे के दरमियान पालिका आयुक्त, सभागृह हाल में अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें वार्ड समिति क्रमांक 3 से अनाधिकृत निर्माण संबंधी एक ही शिकायत प्राप्त हुई थी। पालिका के अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे ने तत्काल कार्रवाई करने के लिए वार्ड अधिकारी सहित संबंधित विभाग को आदेश जारी किया है। 

शासन परिपत्रानुसार स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर शासकीय कार्यालय के दूरध्वनि/ मोबाइल फोन द्वारा आगंतुकों या साथी अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ बातचीत शुरू करने के पूर्व नमस्ते के बजाय वंदे मातरम से बातचीत शुरू करने के लिए स्पष्ट आदेश पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने दिया है।साथ ही स्वच्छ भारत अभियान को सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग को उचित सावधानी बरतनी चाहिए। भिवंडी शहर को स्वच्छ और स्वास्थ्य रखने के लिए उचित उपाय करने, पालिका के वित्तीय आय बढ़ाने के लिए सभी विभाग प्रमुखों द्वारा उचित उपाय करने, माझी वसुंदरा अभियान को ठीक से लागू करने के लिए प्रशासक व आयुक्त ने सभी विभागों के विभाग प्रमुखों को निर्देश दिया है।
  साथ ही शासनादेश के निर्देशानुसार लोकशाही दिवस के दिन नागरिकों की शिकायतें ना स्वीकार करते हुए, लोकशाही दिन के 15 दिन पूर्व शिकायतें की तीन प्रतियों में विवरण एवं शिकायत प्रस्तुत करना अति आवश्यक है। तदनुसार अगला लोकशाही दिवस 7 नवंबर 2022 को सुबह 10 बजे पालिका मुख्यालय की तीसरी मंजिल पर स्थित आयुक्त के सभागृह हाल में आयोजन किया जायेगा है। इसके लिए नागरिक व शिकायतकर्ता 21 अक्टूबर 2022 से पहले पालिका मुख्यालय के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में अपने शिकायत आवेदन, विवरण को प्रस्तुत करें। विवरण अथवा शिकायत दाखिल करते समय आवेदक को अपने आवेदन की तीन प्रतियां प्रस्तुत करना आवश्यक है। प्रत्येक विवरण के साथ फॉर्म 1 (बी) जिसका नमूना सूचना और जनसंपर्क विभाग में उपलब्ध है। लगाना अनिवार्य है। आवेदक को एक आवेदन में केवल एक ही शिकायत प्रस्तुत करनी है एक से अधिक शिकायतें वाला आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसी के साथ साथ आस्थापना विभाग संबंधी, विविध न्यायालय व लोकायुक्त कार्यालय में प्रलाबिंत शिकायतें, महिती अधिकार प्रकारण के मामले व राजनीतिक दलों, नगरसेवक, संगठनों के लेटरहेड पर आवेदन या शिकायतें तथा व्यक्तिगत स्वरूप की शिकायतें स्वीकार नहीं की जायेगी। इस प्रकार की जानकारी पालिका के जनसंपर्क प्रमुख सुनिल भाऊ झलके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट