वाहन चोरी, मोबाइल फोन चोरी के 16 मामले का खुलासा 11 दोपहिया वाहन 23 मोबाइल फोन जब्त

 भिवंडी।। शहर में जहां वाहन चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है वहीं शांतिनगर पुलिस ने 11 दुपहिया, 23 मोबाइल फोन व दो चेन छीनने के 16 मामलों को सुलझाने में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही इनके पास से 8 लाख 17 हजार का माल भी बरामद किया है।पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत के मार्गदर्शन में पुलिस की विभिन्न टीमें वाहन चोरी, मोबाइल फोन चोरी और चेन स्नेचिंग के दर्ज अपराधों की जांच कर रही थी। पुलिस निरीक्षक किरण कुमार कबाडी, विक्रम मोहिते, निलेश बडाख, सहायक पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र महात्रे, पुलिस उप निरीक्षक निलेश जाधव, भोलासो शेलके व पुलिस कर्मचारी रवींद्र चौधरी, महेश चौधरी, तुषार वडे, रिजवान सैयद, प्रसाद काकड़, श्रीकांत पाटिल, किरण जाधव, किरण मोहिते,संजय पाटिल, सचिन सांयखिडीकर, अमोल इंगले, रविद्र पाटिल, दीपक सानप की टीम ने सुनील उर्फ ​​सोन्या शंकर फुलारे (20) को कल्याण के लहुजीनगर से, अयाज अली रहमत अली अंसारी (38) को घाटकोपर चिरागनगर तथा दाऊद शोएब अंसारी (28) व सरफराज रहमत अली खान (26) को भिवंडी के गुलजार नगर से हिरासत में लेकर 11 दोपहिया वाहन,एक ऑटो रिक्शा, दो सोने की चेन और 23 चोरी के मोबाइल फोन कुल 8 लाख 17 हजार 700 रूपये का मुद्देमाल जब्त कर शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज 13, शहर पुलिस थाना में दर्ज 2, नारपोली पुलिस थाना में दर्ज एक कुल 16 मामले का पर्दाफाश किया। इस प्रकार की जानकारी भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी है। वही पर उन्होंने बताया कि शांतिनगर पुलिस को गुप्त मुखबिर के माध्यम से खबर मिली कि सरफराज रहमत अली खान 23 मोबाइल फोन नेपाल में बिक्री के लिए भेजने जा रहा है अगर यह मोबाइल फोन नेपाल चला जाता  तो इसको ट्रेस करना मुश्किल हो गया होता।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट