पूर्णा - कशेली - काल्हेर गांव ग्राहकों के लिए टोरेंट पावर कंपनी ने खोला नया ग्राहक सेवा केन्द्र

भिवंडी।। शहर में बिजली सप्लाई करने वाली टोरेंट पाॅवर कंपनी द्वारा ग्राहकों के सुविधा हेतु विभिन्न क्षेत्रों में ग्राहक सेवा केंद्र खोल रखी है। इन ग्राहक सेवा केंद्रों पर बिजली बिल का भुगतान, बिजली संबंधी शिकायतों का निपटारा अधिकारियों द्वारा किया जाता रहा है। वही पर ग्राहक को भी बिजली बिल भरने में आसानी होती है‌। इसी क्रम में आज टोरेंट पाॅवर कंपनी ने पूर्णा - कशेली - काल्हेर गांव निवासियों के लिए पूर्णा गांव के मकान नंबर 19, दूसरे गेट के सामने,टीजेएसबी बैंक के पास एक नया ग्राहक सेवा केन्द्र का शुभारम्भ किया है। यह केंद्र ग्राहकों के बिजली बिल भुगतान, बिल संबंधी पूछताछ/शिकायतें आदि में मदद करेगा। बतादें कि काल्हेर -पूर्णा - कशेली क्षेत्र में लगभग 60 हजार बिजली उपभोक्ता है। इसी तरह टोरेंट कंपनी ने पूर्व में पटेल बिल्डिंग - अंजुरफाटा, आर.के.बिजनेस सेंटर - कल्याण नाका, अर्श रेजीडेंसी - आमपाड़ा और ग्रीन पार्क रेजीडेंसी - पड़घा में ग्राहक सेवा केंद्र संचालित है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट