कृषि विश्वविद्यालय में लगने वाला दो दिवसीय किसान मेला स्थगित

अयोध्या ।। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज में 10 व 11 अक्टूबर को लगने वाले दो दिनी राज्य स्तरीय किसान मेले को बारिश के चलते अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

निदेशक प्रसार डाक्टर ए.पी. राव ने बताया कि अब मेले का आयोजन एक महीने बाद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने किसान मेले में विज्ञापन के लिए पैसा दिया था उनके पैसे को सुरक्षित रख लिया गया है और जरूरत पड़ने पर उसे वापस भी कर दिया जाएगा।

मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि लगातार बारिश के चलते किसान भवन मैदान में पानी भर गया है जिसके चलते स्टाल लगाना संभव नहीं है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक डा. सीताराम मिश्रा ने बताया कि अगले 24 घंटे तक तेज बारिश और उसके बाद तीन दिनों तक हल्की बारिश होती रहेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट