अवैध हाथ गाडियां पर पालिका का शिकंजा

भिवंडी।। शहर के पदमा नगर क्षेत्र में फेरीवाले हाथ गाडियों के कारण यातायात जाम की समस्या बनी रहती है। इस संबंध में अनेक शिकायतें रहिवासियों व प्रवासियों ने आयुक्त तथा सहायक आयुक्त के कार्यालय में किया था। पालिका के अतिक्रमण उपायुक्त दीपक पुजारी ने ऐसे अवैध हाथ गाडियों पर कार्रवाई करने के लिए सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे को निर्देश दिया था। जिसके फलस्वरूप सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे, बीट निरीक्षक रमाकांत म्हात्रे, सहायक बीट निरीक्षक नारायण पाटिल व अतिक्रमण पथक टीम ने ऐसे हाथ गाडियों को चिन्हित कर नियम भंग करने पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए आदेश दिया था। किन्तु इसके बावजूद भी हाथ गाडी मालिकों ने सड़कों के किनारे से अपनी हाथ गाडियां नहीं हटाई। और नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी हाथ गाडियां सड़क व फुटपाथ पर लगाकर रखा। जिसकी जानकारी मिलने पर आज शुक्रवार सुबह ही सहायक आयुक्त सोष्टे ने मार्केट में पहुँच कर अवैध रूप से लगाई जा रही दर्जनों हाथगाडियों पर कार्रवाई करते हुए  जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई से पूरे बाजार परिसर में हड़कप मचा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट