सभी बच्चों के लिए शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी - प्रदीप

रामगढ़ कैमूर ।। हर रविवार की भांति इस रविवार भी प्रतिभा खोज परीक्षा 2022 का आयोजन मुखिया प्रदीप कुमार के देखरेख में पंचायत संसाधन केंद्र सिसौड़ा में हुआ। इस परीक्षा में 45 बच्चों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान आशीष कुमार सिंह पिता चंदन कुमार सिंह बालक वर्ग से तथा मधु मौर्य पिता मनोज कुमार सिंह निधि कुमारी पिता बिरेंद्र सिंह सुषमा कुमारी पिता जय प्रकाश सिंह ने बालिका वर्ग से प्रथम स्थान  प्राप्त किया। यह परीक्षा प्रत्येक रविवार पंचायत संसाधन केंद्र सिसौड़ा में प्रातः 9 बजे से 12 बजे के बीच ली जाती है जिसके संयोजक सिसौड़ा पंचायत के वर्तमान मुखिया प्रदीप कुमार सिंह है इस मौके पर जदयू के जिला मीडिया प्रभारी डॉ अरविंद गुरुदेव , सदुल्लहपुर-डरवन पंचायत के पूर्व मुखिया जितेंद्र बिंद, समाजसेवी पंकज वर्मा और अभिभावक विक्रम सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल पहनाकर एवं एक एक पेन देकर सम्मानित किया। यह पांचवी परीक्षा थी इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी जदयू अरविंद गुरुदेव ने कहा की यह शुरुआत आप सभी बच्चों के लिए शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। मुखिया प्रदीप ने बच्चों से कहा कि आप लगातार परीक्षाओं में भाग लेते रहे सफलता आपके कदम चूमेगी।

इस दौरान बच्चों के बीच बाल शिक्षक हर्ष कुमार मौर्य का नाम चर्चा का विषय रहा। अभिभावक बिक्रम सिंह ने कहा कि माता पिता  भगवान का रूप होते हैं जब भी आप स्कूल के लिए निकलते हैं तो उनके चरण स्पर्श करके ही निकले इससे आपको ऊर्जा मिलती है शक्ति मिलती है और आप अपने उद्देश्य में कामयाब भी होते हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट