चोरी हूई दो ट्रैक्टर के मामले का उद्भेदन पासवान गिरोह का हुआ पर्दाफाश

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरसिया स्थित बजरंगबली मिनी राइस मिल के चारदीवारी के अंदर से चोरी हुई दो ट्रैक्टर मामले का हुआ उद्भेदन पासवान गिरोह का हुआ पर्दाफाश 3 सदस्य गिरफ्तार। करमचट थाना कांड संख्या 49/22 दिनांक 30.09.2022 थाना क्षेत्र के आरडी 184 स्थित भाजपा जिला किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष विमलेश पाण्डेय के बजरंगबली मिनी राइस मिल के चारदीवारी के अंदर से 29.09. 2022 की रात्री अज्ञात चोरों द्वारा राइस मिल का ताला तोड़कर न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 45 जी ए 7458 एवं स्वराज ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 45 जी ए 7241 ट्राली सहित अज्ञात चोरों द्वारा रात चोरी कर लिया गया।सुबह दो ट्रैक्टर की चोरी की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया। विमलेश पाण्डेय द्वारा करमचट थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह को चोरी की जानकारी देते हुए लिखित आवेदन के माध्यम से कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया गया। परिणाम स्वरूप पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक भभुआँ सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में डीआईओ प्रभारी भी संतोष कुमार वर्मा करमचट थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम बेलांव थाना अध्यक्ष सुहेल अहमद कुदरा थाना अध्यक्ष संजय कुमार को टीम में शामिल किया गया।प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा तकनीकी टाटा डंप और सी डी आर व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों तक पहुंचने में सफलता प्राप्त हुआ। अपराधियों कि धर पकड़ प्रारंभ किया गया।अपराधियों के शिनाख्त पर दोनों ट्रैक्टर का पार्ट रोहतास जिला के अकोढ़ी गोला बाजार स्थित बिंदेश्वरी सिंह एवं शशि महतो की कबाड़  दुकान से बरामद कर 11 दिनों के अंदर मामले का उद्भेदन किया गया। कबाड़ी दुकान के दोनों दुकानदार मौके से फरार रहें। थाना क्षेत्र के बिजरा गांव से इस कांड के सरगना पासवान गैंग के पप्पू पासवान,सुभाष पासवान, धीरज पासवान को गिरफ्तार किया गया। अपराधियों द्वारा पूछताछ के क्रम में जिला के बेलांव थाना कुदरा थाना व रोहतास जिला के शिवसागर थाना नोखा थाना सहित अन्य जगहों पर चोरी व लूट की घटना की बात स्वीकार किया गया। अपराधियों के प्रति सहानुभूति जताते हुए भीम आर्मी के अधिकारी सदस्य व अन्य तथाकथित सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा थाना प्रशासन पर बार-बार दबाव बनाया जा रहा था जिसको थाना प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए अपराधियों को छोड़ने से इनकार किया गया अपराधियों का मेडिकल परीक्षण के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेजा गया थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम द्वारा इसके पूर्व में भी चोरी व लूट की घटनाओं का उद्भेदन किया जा चुका है।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा क्षेत्र की अमन-चैन हेतु अपराधियों से कोई भी हमदर्दी नहीं दिखाया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट