ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन भदोही के जिला महासचिव दिनेश दादा सैफई मुलायम सिंह को श्रंद्धाजलि अर्पित के लिए रवाना


भदोही जनपद के सुरियावां क्षेत्र के सनाथपट्टी खरगपुर निवासी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन भदोही के जिला महासचिव व तहसील निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव दादा सैफई के लिए रवाना हुए है आप को बता दे कि भारत देश के पूर्व रक्षा मंत्री तीन बार पूर्व मुख्यमंत्री सात बार सांसद माननीय मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद  शोक संवेदना प्रकट करने के लिए   दिनेश कुमार यादव दादा सैफई के लिए रवाना हुए। मुलायम सिंह के निधन से राजनीतिक पार्टियों  और भारत देश में शोक की लहर है। मुलायम सिंह की कार्यशैली, उनके द्वारा किए गए कार्यों और भदोही  में किए योगदान को लेकर हर कोई याद कर रहा है।धरती पुत्र मुलायम सिंह का जाना राजनीति में बड़ी क्षति हुई है 

दिनेश कुमार यादव दादा ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का मुख्यमंत्री काल याद है कि  भदोही जनपद बनाने का कार्य किये और अगर कोई विपक्षी पार्टी का विधायक भी उनसे मिलकर अपनी शिकवा शिकायत दर्ज कराता था तो उस पर संजीदगी के साथ कार्रवाई होती थी। वास्तव में नेताजी लोकतंत्र के सच्चे हिमायती और पक्के लोहिया वादी थे। मुलायम सिंह अपने नाम के अनुरूप ही हृदय से बहुत मुलायम थे। भले ही राजनीतिक बयानों में नेता कुछ भी तोहमत लगाते रहे हों लेकिन हर राजनीतिक दल का नेता नेताजी का दिल से सम्मान करता था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट