सडक दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मृत्यु, एक गंभीर जखमी

भिवंडी ।तेजगति से मोटरसाइकिल द्वारा जा रहे थे रास्ते पर आने वाले वृद्ध व्यक्ति को  बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल से नीचे गिर गए, गंभीर रूप से जखमी हुए युवक के मृत्यु होने की घटना पुराना ठाणा रोड पर पायल सिनेमा के पास स्थित घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शमी आलम बिलाल अहमद अंसारी ( १७ निवासी . दिवांशाह दरगाह ) नामक युवक की सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। उक्त युवक अपने मित्र नसीम अंसारी (१७ ) के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर धामणकर नाका की ओर जा रहा था। उसी समय पायल सिनेमा के सामने रास्ते पर एक वृद्ध व्यक्ति आने लगे उन्हें बचाने के लिए जोर से ब्रेक लगाया। जिसकारण दोने ही नीचे गिर गए और दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।जिसमें शमी आलम के सिर व कमर में गंभीर चोट आने से बेहोश पडा था,उसे इसी  अवस्था में स्व. इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।परंतु उपचार के पूर्व ही उसकी मौत होने की पुष्टि डॉक्टर ने की। उक्त सडक दुर्घटना का मामला भोईवाडा पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुउनि. एस. एस. कदम कर रहे हैं।            

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट