कैमरा देखकर भागे जुआरी जुआर माफिया किंग कौन ? कई वर्षो से चल रहा था जुआर अड्डा।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 18, 2022
- 420 views
भिवंडी।। शहर के वंजारपट्टी नाका - पडघा रोड़ पर स्थित शानदार मार्केट कॆ पीछे अवचित पाडा में पाॅवर लूम मजदूरों की बस्ती है। मजदूर बस्ती के नजदीक बड़े पैमाने पर मटका जुआर शुरू है। जुआर माफियां ने वकायदे खुली जगह में प्लास्टिक डाल कर जुआर अड्डा खोल रखा है। एक यूट्यूबर पत्रकार ने जुआर खेल रहे लोगों का विडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।गत दिनों भिवंडी (पूर्व) विधानसभा के सपा विधायक रईस शेख ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण से मुलाकात कर शहर के तमाम जगहों पर चल रहे मटका जुआर को बंद करने के लिए निवेदन दिया था यही नहीं विधानसभा सत्र में आवाज़ उठा कर मटका जुआर बंद करवाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से मांग की थी। किन्तु इसके पश्चात भी शहर के तमाम क्षेत्रों में जुआर माफिया बेखौफ होकर मटका जुआर चला रहे है। हालांकि स्थानीय पुलिस ने विधायक की शिकायत के बाद ऐसे तमाम जुआर अड्डों को बंद करवा दिया था। किन्तु चातुरबाज जुआर माफिया अड्डे की जगह बदल कर जुआर शुरू रखा। विधायक रईस शेख के विधानसभा क्षेत्र में अवचित पाडा, चविद्रा, फातमा नगर, भिवंडी एसटी डिपो के सामने चौहान कालोनी, बाबला कंपाउड, जब्बार कंपाउड में कई वर्षो से अवैध रूप से मटका जुआर शुरू है। यही नहीं स्थानीय पुलिस ने मटका किंग व उसके साथी के ऊपर दर्जनों बार एफ आई आर भी दर्ज की है। इसके बावजूद भी बड़े पैमाने पर जुआर अड्डा शुरू रहना आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है।
रिपोर्टर