
चार मारपीट के मामले में 10 लोगों के खिलाफ FIR
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 18, 2022
- 399 views
भिवंडी।। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एक दिन के भीतर मारपीट होने की चार घटनाएं घटित हुई है। इस मामले में स्थानीय पुलिस थानों ने 10 लोगों पर नामजद एफ आईआर दर्ज की है। पहली घटना भिवंडी शहर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत स्थित दिल्ली दरबार होटल की पानपट्टी पर दो पक्षों के बीच जमकार लाठी डंडे व लोहे की राड से एक दूसरे के ऊपर जानलेवा हमला करने की घटना हुई है। शहर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर कुल आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मंगल बाजार स्लैब निवासी भंगार विक्रेता रफीक उल्ला रहतुल्ला चौधरी (61) दिल्ली दरबार होटल की पान टपरी पर सिगरेट पी रहा था। इसी दरमियान पास में खड़े इरफान जठार शेख, शाहिद मुकुल खान उर्फ तुर्कतिया और सुभा इबडार शेख ने मिलकर रफीक चौधरी से कोर्ट में ज़मीनदार बनाने के आधार कार्ड व पेनकार्ड की मांग किया। जिसे देने से रफीक चौधरी ने इनकार करते हुए कहा कि चाहे मुझे मार डालों मै आधार कार्ड व पेन कार्ड नहीं दूगा। जिससे नाराज़ होकर तीनों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। दूसरे पक्ष के इरफान अहमद जगर अली ने शिकायत दर्ज करवाई है कि धामणकर नाका जाते समय श्मशान भूमि के नजदीक पान टपरी पर रूका था। इस दरमियान पान टपरी पर सिगरेट पी रहे रफीक उल्ला रहमत अली चौधरी ने मेरे पास थूक दिया। जब इरफान ने इसका विरोध किया तब रफीक उल्ला रहमत उल्ला चौधरी, अनवर बाबुलाल चौधरी और जमील तैयब अली खान ने मिलकर लकड़ी की डंडे व धारदार वस्तु से हमला कर दिया। जिसके कारण गंभीर चोटे लगी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर दोनों पक्षों के कुल 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर