पुलिस सिपाही द्वारा नाम व पता पूछने पर शराबी ने किया पुलिसकर्मी पर हमला

भिवंडी।। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लूट ,छिनौती, ठगी, चोरी व जबरी चोरी की दररोज घटना घटित हो रही है। हालांकि अपराध के बढ़ाते ग्राफ को देखते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने सभी पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बदमाशो पर नकेल कसने के लिए निर्देश दिया है। जिसके कारण वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मी संदिग्ध व्यक्तियों के नाम,पत्ते व उनकी तलाशी ले रहे है। इसी क्रम में कोनगांव पुलिस थाना में अपने कर्तव्य पर हाजिर पुलिस नाइक विनायक श्रीराम मासरे ने ठाणे अमलदार कक्ष के सामने खड़े कांबा गांव निवासी अंकुश प्रकाश लटगे से उनका नाम व पता पूछा , किन्तु उन्होंने अपना नाम व पता बताने से इनकार कर दिया और जोर जोर से तुम्हें कौन कहा मेरा नाम पूछने का, तुमको छोडूगा नहीं। इस प्रकार की धमकी देते हुए पुलिस नाइक मासरे के यूनिफॉर्म का काॅलर पकड़ कर हमला कर दिया और सरकारी काम में दखल दिया। कोनगांव पुलिस ने मासरे की शिकायत पर अंकुश प्रकाश लटगे के खिलाफ भादंवि की धारा 353, 332, 504,506 सहित महाराष्ट्र दारूबंदी कायदा कलम 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस निरीक्षक डी.एम. शेणवी कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट