पालिका आयुक्त के आदेशानुसार तीन अवैध इमारतों पर कार्यवाही

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका परिसीमा अंर्तगत अवैध बांधकामों पर अंकुश लगाने के लिए पालिका प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल व अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे ने सभी वार्ड अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किया है। जिसके फलस्वरूप उपायुक्त ( मुख्यालय) दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में वार्ड अधिकारियों द्वारा लगातार अवैध इमारतें व मकान तोड़ने का काम शुरू किया गया है। प्रभाग समिति क्रमांक दो के सहायक आयुक्त फैसल तातली को टेमघर स्थित तल अधिक तीन मंजिला घर क्रमांक 803 के पार्किंग की जगह को कब्जा कर अवैध  निर्माण की शिकायत मिली थी। आज उपायुक्त दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में इस अवैध निर्माण पर अतिक्रमण व तोडू दस्ते के साथ पहुंचकर तोड़क कार्रवाई की है। इसी तरह प्रभाग समिति क्रमांक तीन अंर्तगत कामतघर गांव के सर्वे नंबर 5/3, शेख चाल के सामने उषा गडंम ने अवैध रूप से मकान बनाया था। हालांकि प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सहायक आयुक्त ने इस मकान को अवैध घोषित कर स्थानीय शहर पुलिस थाना में एम आरटीपी के कलम 52 नुसार मकान मालिक के विरूद्ध मामला भी दर्ज करवाया था। किन्तु जमीन मालिक ने मकान का निर्माणकार्य जारी रखा। आज उपायुक्त दीपक पुलिस के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने पुलिस की मौजूदगी में बीट निरीक्षक रमाकांत म्हात्रे, सहायक बीट निरीक्षक नारायण पाटिल, इंदपाल व अतिक्रमण पथक की टीम व जेसीबी की सहायता से पूरे मकान को तोड़ दिया। इसी तरह प्रभाग समिति क्रमांक चार के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने नवीन गौरीपाडा में अवैध मकान नंबर 434 की बन रही दीवार को पूरी तरह से तोड़ दिया है। पालिका क्षेत्र में अवैध बांधकामों पर लगातार हो रही कार्रवाई से बिल्डरो में हड़कप मचा हुआ है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट