वशिष्ठ की भूमिका में प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे प्रधानमन्त्री मोदी

अयोध्या ।। राम नगरी अयोध्या के छठा दीपोत्सव जहां मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के त्रेता युग में लंका विजय करके अयोध्या पहुंचने के समय का दिव्य और भव्य दृश्य सृजित कर रहा है। तो वहीं दीपोत्सव के प्रमुख कार्यक्रम राम राज्याभिषेक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वशिष्ठ की भूमिका निभाते हुए भगवान राम को राजतिलक करेंगे। जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कुछ प्रमुख साधू संत भी मौजूद रहेंगे।

प्रदेश के पर्यटन मंत्री राजवीर सिंह ने अयोध्या में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में 3 घंटे तक रहेंगे और दीपोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे, उन्होंने कहा प्रधानमंत्री विराजमान रामलला स्थल पर दर्शन-पूजन करेंगे और श्री राम जन्मभूमि परिसर में निर्माणाधीन रामलला के मंदिर के कार्य को भी देखेंगे। इसके बाद राम कथा पार्क में आयोजित राम राज्याभिषेक में वशिष्ठ की भूमिका निभाते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम को तिलक करेगें, इस धार्मिक आयोजन के साक्षी देश विदेश के कई प्रमुख अतिथि होंगे।

पर्यटन मंत्री ने यह भी बताया इस बार राम कथा पार्क में होने वाले रामलीला मंचन में आठ देश और देश के 10 राज्यों की रामलीलाएं अपने क्षेत्र की कला और संस्कृति पर आधारित मंचन करेंगे,उन्होंने कहा इस बार त्रेता युग के वैभवशाली मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आगमन का दृश्य अयोध्या में स्थापित होगा। फिलहाल पल-पल सजेती और सामर्थ्य अयोध्या और अयोध्यावासी दीपोत्सव के चरमोत्कर्ष की मन हृदय और भावनाओं से प्रतीक्षा कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट