अमानीगंज ब्लॉक मुख्यालय से कानपुर के लिए शुरू हुई रोडवेज बस सेवा

रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ...


अमानीगंज, अयोध्या ।। विकासखंड वासियों को बड़ी सौगात मिली है। अयोध्या जनपद के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में परिवहन निगम की बस के संचालन की स्वीकृति मिलने के बाद बुधवार को रुदौली विधायक रामचंद्र यादवव ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखाई। परिवहन निगम की बस के संचालन से क्षेत्र वासियों ने खुशी का माहौल है।

अमानीगंज के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह ने परिवहन निगम के आरएम को पत्र लिख कर विकासखंड मुख्यालय से कानपुर तक बस चलाये जाने की मांग की थी। प्रमुख प्रतिनिधि की मांग और रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के प्रयास के चलते परिवहन निगम ने बस चलाए जाने की स्वीकृति प्रदान की। यह रोडवेज बस प्रतिदिन सुबह 8 बजे विकासखंड मुख्यालय खण्डासा से चलकर बहादुरगंज, कुमारगंज, तिरहुत, हलियापुर, थौरी, रानीगंज, जगदीशपुर, इन्हौना, हैदरगंढ़, लखनऊ होते हुए कानपुर तक जाएगी। बस प्रतिदिन इन्हीं रास्तों से होकर देर शाम ब्लॉक मुख्यालय पहुंचेगी। खंडासा के ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन निगम की बस के संचालन होने से क्षेत्र वासियों में काफी खुशी है। ग्रामीण क्षेत्र से कानपुर को जोड़ने वाली बस के संचालन से खंडासा और खलिया क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और लोगों की लखनऊ यात्रा भी आसान हो सकेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट