श्याम कीर्तिन में हुआ अन्नकूट महोउत्सव का आयोजन

 तलेन

श्याम परिवार मंडल तलेन के सानिध्य में खाटू श्याम जी भव्य मासिक कीर्तिन की कड़ी में  भारत यादव के निवास पर अन्न कूट महोउत्सव का आयोजन  किया गया जिसमें बाबा श्याम का  भव्यदरबार   श्रंगार  व छप्पन भोग  लगाया गया जिसमें बाहर से पधारे भजन प्रवाहक देवेंद्र  परमार पटलावद  देवेंद्र तोमर गोकलपुर स्नेहा विश्वकर्मा पचोर दीपक सिसोदिया अकोदिया तेज सिंह जी शाजापुर प्रदीप जी रायपुरिया दीपक शर्मा धामन्दा सतीश अग्रवाल चाटु खेड़ा ने अपने भजनों से देर रात तक झुमाया बाबा को रिझाया वही कीर्तिन के पश्यात महाआरती कर प्रसाद वितरण हुआ इस मौके पर प्रशांत सोनी अजय भट्टर राजू सेन राजू जैन आनंद सिसोदिया अंकित शर्मा हरि राठौर दिनेश यादव सहित सेकड़ो की संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट