यूट्यूब पर फर्जी न्युज चलाकर बने स्वयं घोषित पत्रकारों पर कार्रवाई की मांग

भिवंडी।। भिवंडी शहर में बढ़ते बोगस व फर्जी पत्रकारों की संख्या पर अंकुश लगाने और इन पर कानून कार्रवाई की मांग भिवंडी प्रेस क्लब द्वारा उपविभागीय अधिकारी व दंडाधिकारी, भिवंडी पुलिस उपायुक्त,तहसीलदार और भिवंडी यातायात विभाग पुलिस को निवेदन पत्र देकर किया गया है। निवेदन पत्र के अनुसार जिन्हें पत्रकारिता से दूर तक संबंध नहीं है ऐसे लोग अपने वाहनों पर प्रेस अथवा पत्रकार लिखवाकर शहर में दहशत निर्माण कर रहे है। जिनके कारण शासन व प्रशासन कर्मचारियों सहित अनेक नागरिकों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। इसके साथ ही प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष जा.चव्हाण ने अधिकारियों को अवगत करते हुए कहा कि ऐसे स्वयं घोषित, बोगस पत्रकारों ने शासकीय कार्यालयों में दीपावली गिफ्ट लेने के लिए अपना विजिटिंग कार्ड को जमा किया है। जिसमें उनके नाम व उनके चैनलों के नाम , साथ साथ उनके पते और मोबाइल नंबर दर्ज है। हालांकि इनमें काई पाॅवर लूम मजदूर व मुकादम, बंद अखबारों के मालिक और उनके प्रतिनिधि, कपड़ा स्त्री करने वाले धोबी, कपड़ा पैकिंग करने वाले मजदूर, सार्वजनिक शौचालयों में पानी मारने वाला, मटका जुआर अड्डों पर मटका चिट्ठी लिखने वाले राइटर्स, लोहे पीटने वाला शासकीय कार्यालयों में दलाली करने वाला व आवेदकों के अर्ज भरने वाला लोग भी शामिल है। ऐसे लोग यूट्यूब पर फर्जी बोगस न्युज चैनल खोल रखे है जो तीन से चार मिनट का न्युज जैसा विडियो बनाकर वाट्शाप व फेसबुक पर शेयर कर देते है। यही नहीं ऐसे लोग फर्जी प्रेस कार्ड बनाकर स्वयं हस्ताक्षर कर लोगों को प्रेस कार्ड भी जारी कर देते है। प्रेस लिखा विजिटिंग कार्ड अधिकारियों को देकर वसूली करते है। ऐसे फर्जी व बोगस पत्रकार पत्रकारिता को बदनाम कर रहे है। हालांकि यूट्यूब पर न्युज चलाने के लिए शासन ने किसी प्रकार से अनुमति नहीं दी है। इसके बावजूद भिवंडी शहर में तीन दर्जन से ज्यादा यूट्यूब चैनल चलाऐ जा रहे है यही नहीं इनके ही लगभग 250 लोग अपनी गाडियों पर प्रेस अथवा पत्रकार लिखवाकर पुलिस के आँखों में धूल झोकने का काम को अंजाम दे रहे है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग भिवंडी प्रेस के संस्थापक व अध्यक्ष संतोष चव्हाण व कई दैनिक समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों ने भिवंडी प्रांत अधिकारी, तहसीलदार, भिवंडी पुलिस उपायुक्त व यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को निवेदन पत्र देकर किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट