
पत्रकार बनाम फर्जी पत्रकार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 01, 2022
- 379 views
भिवंडी।। बहुत ही महीन लाइन है पत्रकार और फ़र्जी पत्रकार के बीच .. एक वह पत्रकार जो बिन पगारी दिन भर खबरों को इकठ्ठा कर, जन समस्याओं को शासन और शासन की बात जन जन पहुँचाने के बाद थकाहारा अपने घर जाता है और घर के चूल्हे का इंतजाम ना होने के बावजूद दूसरे दिन फिर अपने कर्तव्य पर हाजिर हो जाता है।
दूसरी ओर ऐसे लोग भी है जो सिर्फ पैसों के लिए पे न्युज का विडियो / खबरें बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर पत्रकार बने है। इनके पास कोई पत्रकार का तमगा ना होने बावजूद ऐसे लोग स्वयं प्रेस का आई डी कार्ड बनाकर स्वयं हस्ताक्षर कर अन्य 100 लोगों को वकायदे पैसे लेकर पत्रकार बनाकर गोरखधंधा करते है। हालांकि ऐसे सोशल मीडिया यूट्यूब के स्वयं घोषित संपादक/ एडिटरों को अपने शहर का नाम अथवा पत्रकार शब्द लिखने नही आता। किन्तु वाकपटुता और नकल में मास्टर और पीएचडी की डिग्री होने के कारण सत्य को असत्य और असत्य को सत्य बताकर तीन से चार मिनट का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। कोई आपत्ति जताई यो यूट्यूब से विडियो उड़ा दिया। अगर किसी व्यक्ति अथवा राजनेता अपने विरोधी को आवारा कुत्ता बोला तो ऐसे स्वयं घोषित पत्रकार उसके विरोधी व्यक्ति अथवा राजनेता से उससे बड़ा आवारा कुत्ता बोलवा कर दोनों तरफ से मोठी कमाई कर लेता है जिसके कारण दिन पर दिन इनकी तरक्की में इजाफा होता रहा है। जिनकी दुकान अपनी शहर में नहीं चली तो वो दूसरे शहर में जाकर अपनी दुकान खोल लिया।
रिपोर्टर