कार्तिक पूर्णिमा पर सद्गुरु आश्रम पर लगा एक दिवसीय मेला

तलेन ।। नगर में लगातार 45 वर्षों से कार्तिक पूर्णिमा पर गुरु श्री विश्वम्भर नाथ जी व्यास की पुण्यतिथि  के अवसर पर  सद्गुरु आश्रम पर एक  दिवसीय मेला आयोजन होता आ रहा । आज के  ही दिन 1977 में कार्तिक पूर्णिमा पर गुरु विश्वम्भर नाथ जी  अनंत ज्योति में विलीन हो गए थे ।उसे को लेकर आज कार्तिक पूर्णिमा पर एक दिवसीय मेले का आयोजन हुआ।

सतगुरु आश्रम पर स्थित गुरु विश्वम्भर नाथ जी के मंदिर पर  सुबह से ही नगर व आसपास  ग्रामीण क्षेत्र के लोग  काफी संख्या में  दर्शन करने पहुंचे। सद्गुरु आश्रम पर  हवन , रामायण पाठ,, महा आरती, भजन कीर्तन आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। मान्यता है कि यहां पर पूजा अर्चना करने पर गुरुदेव की कृपा से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। वहीं नगर परिषद द्वारा सद्गुरु आश्रम पर गौरव दिवस व गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में रात्रि में एक विशाल भजन संध्या का आयोजन भी  किया गया  रहा है जिसमें भजन गायक का अक्षिता सिंह राजपूत उज्जैन व भजन गायक विष्णु शर्मा ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुति  देंगे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट