भिवंडी महानगर पालिका की ओर से 5 दिसंबर को किया जायेगा लोकशाही दिन का आयोजन - अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे

भिवंडी।। प्रत्येक माह के पहले सोमवार को शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्रानुसार भिवंडी पालिका द्वारा लोकशाही दिन का आयोजन किया जाता है। आयुक्त के सभागृह में आयोजित होने वाले इस लोकशाही दिन का आयोजन 5 दिसम्बर 2022 को सुबह 11 बजे रखा गया है। पालिका के अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे के अध्यक्षता में पिछले लोकशाही दिन 7 नवंबर 2022 को संपन्न हुआ।आगामी लोकशाही दिन का आयोजन 5 दिसंबर 2022 को सुबह 11 बजे पालिका मुख्यालय स्थित आयुक्त सभागृह हाल में रखा गया है। इसके लिए नागरिकों को अपनी शिकायत की दो प्रति 18 नवंबर 2022 के पूर्व महानगर पालिका के माहिती व जनसंपर्क कार्यालय में जमा करना आवश्यक है। लोकशाही दिन पर जमा हुए शिकायतें की सुनवाई नहीं की जायेगी। लोक शाही दिन पर शिकायतकर्ता को स्वयं उपस्थित रहना अनिवार्य है। शिकायत पत्र व्यक्तिगत स्वरूप की होनी चाहिए। इसके आलावा एक ही शिकायत पत्र पर एक निवेदन होना चाहिए एक से अधिक शिकायत होने पर निवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। शिकायत कर्ता को पहले पालिका स्तर पर शिकायत करने के बाद लोकशाही दिन में शिकायत कर सकते है। इस प्रकार का आह्वान अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे ने की है। इसके साथ ही निवेदन जमा करते समय आवेदक को प्रपत्र 1(ब) निवेदन पत्र के साथ जमा करना आवश्यक है जो सूचना व जनसंपर्क विभाग में उपलब्ध है। शिकायतकर्ता एक अर्ज में एक ही शिकायत जमा करना होगा, एक की अपेक्षा अधिक शिकायतें स्वीकार नहीं किये जाएगें। इसी प्रकार आस्थापना संबंधी, विविध न्यायालय व लोकआयुक्त के समक्ष प्रलंबित प्रकरण की शिकायतें,सूचना अधिकार कक्ष में आने वाले प्रकरण तथा राजकीय पक्ष, नगरसेवकों व सामाजिक संस्थानों के लेटर हेड पर दिये गये आवेदन अथवा वैयक्तिक स्वरूप की शिकायतें स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की जानकारी पालिका के माहिती व जनसंपर्क अधिकारी सुनील भाऊ झलके ने दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट