मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक एवं पत्रकारवार्ता आयोजित

राजगढ़ ।। जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 अंतर्गत आज 09 नवम्बर, 2022 को प्रारूप का प्रकाषन हुआ। इस अवसर पर मान्यता प्राप्त दलों के पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष दीक्षित द्वारा जिले की समस्त पांचों  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की नामावलियां एवं डी.वी. प्रदान की गई।

आयोजित बैठक में उन्होंने बताया कि प्रारूप प्रकाशन दिनांक 09 नवम्बर, 2022 को जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 1082389 है। इनमें 558813 पुरूष, 523562 महिला एवं अन्य 14 मतदाता शामिल है। जिले में लिंगानुपात 936.90 तथा जिले के 1014347 मतदाताओं के आधार सीडिंग का कार्य (93.71 प्रतिशत) किया जा चुका है। उन्होंने आधार सीडिंग से शेष 68042 मतदाताओं के आधार सीडिंग, स्थान्तारित, मृत एवं अनुपस्थित मतदाता एवं नवीन मतदाता के नाम जोड़ने, गत नाम सूची में जुड़े होने पर आपत्तियां दर्ज कराने का आग्रह मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से किया। 

उन्होंने बताया कि बी.एल.ओ.एस. सभी मतदान केन्द्रों पर 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर, 2022 तक बैठेगे। नये मतदाताओं, दावे प्राप्त करेंगे, आपत्तियां प्राप्त, ब्लैक एण्ड व्हाईट कार्डो को रंगीन कार्ड हेतु फोटो प्राप्त करेंगे, प्रत्येक मतदाता के टेलीफोन, मोबाईल नम्बर, शेष आधार कलेक्षन करेंगे। विषेष कैम्प 12 दिसम्बर, 2022, 13, 19 एवं 20 दिसम्बर, 2022 को आयोजित किए जाएंगे। इस अवधि में दलों द्वारा नियुक्त बीएलए के साथ घर-घर भ्रमण एवं ए.एस.डी. (अनुपस्थित षिफ्टेड मृत) मतदाताओं के नाम, नामावली से निरसन की कार्रवाई करेंगे। फार्म 06 नये मतदाता के लिए, 06 (क) प्रवासी भारतीय के लिए, 06 (ख) आधार कलेक्षन के लिए, 07 नाम विलोपन एवं 08 सभी प्रकार के संषोधन के लिए पात्र वोटर कर सकेंगे। पुनरीक्षण गतिविधि प्रारूप प्रकाशन 09 नवम्बर, 2022 को प्रकाशन के साथ दावे आपत्ति 08 दिसम्बर, 2022 प्राप्त करेंगे। दावे आपत्तिओं का निराकरण 26 दिसम्बर, 2022 तक तथा अंतिम प्रकाषन 05 जनवरी, 2023 को किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि जिले में स्वीप अंतर्गत जागरूकता संदेश, पीले चावल, वोट आमंत्रण, पैम्पप्लैट, अपील, पोस्टर, स्टीकर एवं हेल्प लाईन समस्त एप, ई.एल.सी. क्लब के माध्यम से चौपाल प्रतियोगिता, रंगोली, मेगा इवेंट, रैली, मानव श्रृंखला, स्कूल कालेजों में निबंध, ष्लोगन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी तथा ब्राण्ड ऐम्बेसेडर द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाएगा। बाद में उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 की जानकारियां आदि साझा की। 

इस अवसर पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति रोशनी वर्धमान सहित विभिन्न प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रिनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट